हिंदी दिवस

25-09-2023

14 सितंबर 1949  को संविधान सभा में एक मत से हिंदी भाषा को राजभाषा घोषित किया गया और 1953  से पूरे भारत में 14 सितंबर को प्रतिवर्ष हिंदी दिवस मनाया जाने लगा | इस शुभ अवसर पर हमारे विद्यालय में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया | इस  प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों ने सुविचार बोले, पोस्टर बनाए तथा  मधुर कविता  और भाषण  की प्रस्तुति  की | विद्यालय की विचारशील और आकर्षक व्यक्तित्व की धनी  प्रधानाचार्या श्रीमती संचिता वर्मा जी और उपप्रधानाचार्य श्री यशवीर सिंह जी ने हिंदी दिवस की बधाई और शुभकामनाएँ दीं | संयोजिका श्रीमती नीतू साहू द्वारा इस विशेष प्रार्थना सभा का संचालन किया गया |

 

For more photos Click here