हिंदी अनुच्छेद-लेखन प्रतियोगिता

17-09-2025

‘लेखन कौशल अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम है ।’

    इंडियन स्कूल सोहार में 13 अगस्त 2025 को हिंदी-विभाग द्वारा कक्षा छह से दसवीं तक के विद्यार्थियो के लिए हिंदी अनुच्छेद-लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । विद्यार्थियों ने पूर्ण उत्साह व रुचि से दिए गए विषयों पर अपने विचारों को व्यक्त कर लेखन-कौशल की दक्षता को प्रस्तुत किया । प्रधानाचार्या श्रीमती संचिता वर्मा जी ने विद्यार्थियों को प्रतियोगिता में भाग लेने की प्रेरणा दी । उप प्रधानाचार्य श्री यशवीर सिंह जी के मार्गदर्शन में यह प्रतियोगिता सुचारु रूप से संचालित की गई ।

 मूल्यांकन प्रक्रिया के बाद निर्णायक मंडल द्वारा निम्नलिखित प्रतिभागियों को विजेता घोषित किया गया :–

CLASS VI

FIRST POSITION      SUBHAM DHARMESH (VI D)

SECOND POSITION PAL KRUNAL (VI C)

THIRD POSITION     MOHAMMAD ABDULLAH (VI H)

CLASS VII

FIRST POSITION –      DEBASMITA CHOWDHURY (VII B)

SECOND POSITION HIMANK SHARMA (VII D)

THIRD POSITION –    SAANVI SHAMANTH (VII B)

CLASS VIII

FIRST POSITION –     SAANVI KUSHWAHA (VIII A)

SECOND POSITION SYED HADI HASAN (VIII E)

THIRD POSITION –    VAIBHAV SAJEEV (VIII F)

CLASS –  IX

FIRST POSITION –     KHUSHI SONI (IX C)

SECOND POSITION SHUBHRIKA SINGH (IX A)

THIRD POSITION –    SOUGANDHIKA KHOSLA (IX B)

CLASS X

FIRST POSITION –     SHAMBHAVI BHARTI (X B)

SECOND POSITION UJJAWAL KHANNA (X A)

THIRD POSITION     ADVIKA 

 

For more photos Click here