23-09-2025
कक्षा-२
"अच्छी लिखावट उत्तम शिक्षा का प्रतीक है।" - महात्मा गांधी
छात्रों में अच्छी लिखावट के प्रति जागरुकता और प्रेम विकसित करने के उद्देश्य से इंडियन स्कूल सोहार में कक्षा-II के लिए 11 सितंबर, 2025 को हिंदी सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सराहनीय लेखन कार्य प्रस्तुत किया।
इस प्रतियोगिता की संयोजिका श्रीमती उम्मे खुज़ैमा थीं।
निर्णायक समिति के सदस्य:- गायत्री मिश्रा, नीतू साहू तथा वंदना देवी थीं।
प्रतियोगिता का परिणाम:-
First Position: GITEESHA RANA (II F)
Second Position: DHARVI RAMAKANT VISHWAKARMA (II A)
Third Position: GAURANG VARSHNEY ( II E)
For more photos Click here